Hindi Thoughts for Students

hindithoughts.arvindkatoch.com

बिना शिक्षा के मनुष्य, बिना नींव के घर की तरह होता है।

समय और समझ दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगों को ही मिलते हैं क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है।

जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है, जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा सकता।

प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य हैं परंतु दोनों में इतनी ताकत है कि नामुमकिन को मुमकिन बना देते है।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपकों भी दिन में उतना ही समय मिलता है, जितना समय महान एवं सफल लोगों को मिलता है।

सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती और असली फूलों को कभी इत्र लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है ।

आँखे बंद कर लेने से मुसीबत का अंत नहीं होती और मुसीबत आये बिना कभी आँखे नहीं खुलती।

बुरी आदतें अगर समय पे ना बदली जायें, तो वो आदतें आपका समय बदल देती हैं।

चिंता करने से आने वाली परेशानी दूर हो या न हो, अभी का सुकून जरूर चला जाता है।

Click to Read More Hindi Thoughts for Students